हमने पिछले कुछ समय पहले कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ देखे जिन्होंने निवेशको को निराश किया
Paytm, Zomato, Nykaa आदि कई बड़े आईपीओ हम देख चुके है
₹0 DEMAT A/C
जिन्होंने कई निवेशको को निराश कर दिया और अब इन्वेस्टर्स को यह डर लग रहा है
₹0 DEMAT A/C
की कही LIC का आईपीओ जोकि सबसे बड़ा आईपीओ है
₹0 DEMAT A/C
और अब इसके बाद कही निवेशको को फिर से निराशा का सामना न करना पड़े
अभी कुछ समय से LIC के आईपीओ में गिरावट देखने को मिली है
अभी एलआईसी की लिस्टिंग हुए ज्यादा समय नही हुआ है
और लेकिन इस कंपनी के आईपीओ में लगभग 15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल चुकी है
23 मई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर LIC के शेयर ने कारोबार की शुरुआत ज्यादा गिरावट के साथ नही की
इससे पिछले दिन यह 826.25 रूपये पर बंद हुआ था
और फिर सोमवार को 826.15 रूपये पर कारोबार की शुरुआत हुई
निवेशको के मन में यह दर सता रहा है
की शेयर प्राइस 800 रूपये से न निचे न पहुच जाये लोस के साथ एलआईसी एलआईसी के शेयर की लिस्टिंग हुई थी
और यदि आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करे तो 902 रूपये से 949 रूपये था
इन्वेस्टर्स के लगभग 83584 करोड़ रूपये डूब चुके है
हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट,
म्यूचुअल फंड
में निवेश करे