यदि आपके पोर्टफोलियों में लॉस हुआ है तो आज मैं आपको वॉरेन बफेट की एक ऐसी बात बताऊँगा

जिसे सुन के आप बहुत ज्यादा मोटीवेट होंगे प्रॉफिट को रिकवर करने में आपको फायदा मिल सकता है

वॉरेन बफेट का कहना है कि जब ज्यादातर लालची बन जाते हैं

तब वे डर कर रहते हैं और जब सब डरते हैं तो वे उस समय लालची बन जाते है

यदि वर्तमान में चल रहे हालातों से समझकर देखें तो इंडिया के मार्केट में मंदी का माहौल देखने को मिला है

ज्यादातर स्टॉक्स सस्ते में मिल रहे हैं कुछ मार्केट के एक्स्पर्ट ने यह भी सलाह दी है

कि वर्तमान समय में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करना सही रहेगा

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट, म्यूचुअल फंड में निवेश करे