भारत के दिग्गज निवेशकों में से एक राकेश झुनझुनवाला की दो कंपनियों के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली

लेकिन अब इन शेयरों में तेजी देखने को मिली है चलिए अब

आपको इन दोनो शेयर्स के नाम बता देते है पहला है स्टार हेल्थ इंश्योरेंस और दूसरा मेट्रो बैंड्स

इसमें में लगभग एक महीने में 7% की गिरावट देखने को मिली है

लेकिन सोमवार को जब बाजार खुला तो इन दोनों स्टॉक्स के अंदर तेजी देखने को मिली

शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ तो मेट्रो बैंड्स के शेयर का प्राइस 523 रूपये था

तथा स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का शेयर प्राइस 663 रूपये था

इन दोनों शेयर्स की गिरावट के कारण राकेश झुनझुनवाला को 540 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ

यदि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी की बात करें तो

राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी (रेखा झुनझुनवाला) की इस कंपनी में 17 .50 प्रतिशत की हिस्सेदारी है

बिगबुल और उनकी पत्नी के पास इस कंपनी के कुल 10,0753935 शेयर्स है

मेट्रो ब्रांड्स में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की 14 .60 प्रतिशत की हिस्सेदारी है

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट, म्यूचुअल फंड में निवेश करे