शेयर बाजार में फिर से तेजी देखने को मिली रही है कुछ एक्सपर्ट्स के द्वारा यह अनुमान लगाए जा रहे हैं

कि गोदरेज इंडस्ट्रीज, इंडियामार्ट, वर्ल्पूल ऑफ इंडिया,,पेज इंडस्ट्रीज और दिव्यानी इंटरनेशनल के शेयरों में आगे तेजी देखने को मिल सकती है

साथ ही एक्सपर्ट ऐसा भी अनुमान लगा रहे हैं कि कुछ स्टॉक्स के अंदर आगे गिरावट देखने को मिल सकती है

इन स्टॉक्स की लिस्ट में Cochin Shipyard, NOCIL, Sequent Scientific, Mahindra Logistics, Alembic Pharma व Lux Industries आदि

कंपनियों के शेयरों मेंगिरावट देखने को मिल सकती है

चलिए अब आपको मार्केट का हाल बता देते है शेयर बाजार में ब्लूडार्ट के शेयर में निवेशकों द्वारा लगातार खरीदारी की जा रही है

और यह शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर भी पहुँच गया था

कुछ समय से निवेशकों ने शेयर बाजार के अंदर बड़ी गिरावट देखी उसके बाद अब धीरे धीरे मार्केट सही सिचुएशन पर आ रहा है

शेयर बाजार के अंदर कई ऐसे भी शेयर हैं जिनकी अंदर हाल ही के समय में लगातार बिकवाली देखने को मिली है

इन शेयर्स की लिस्ट में पिरमल एंटरप्राइजेज, मुथूट फाइनेंस, सुंदरम् फाइनेंस, नेस्को इप्का लैबस व 3एम इंडिया है

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट, म्यूचुअल फंड में निवेश करे