आज हम Invest करते समय जो गलती करते है उनके बारे में बात करने वाले है

क्योंकि लोग ज्यादा कमाने के चक्कर में अपनी इन्वेस्टमेंट बिना सोचे ही कही भी invest कर देते है

आए जानते है invest करते समय की जाने वाली 5 गलतियों के बारे में तो इस article को पूरा जरूर पड़े

तभी आप उन 5 गलतियों के बारे में जान पाओगे

Investment इंसान की सफलता और असफलता का वो अहम हिस्सा है

जिसमे अगर आप सही जगह सही समय पर Invest करते हो तो आपको अच्छा मुनाफा कमा सकते है

और वही अपने अगर गलत जगह invest किया है तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है

इसलिए सोच समझ के Invest करे आए जानते है उन 5 गलतियों के बारे में जो invest करते समय अधिकतर लोग करते है

ज्यादा कमाने का लालच

सही समय का इंतजार करना

महंगाई को ध्यान में ना रखना

टैक्स की प्लानिंग न करना

सिक्योरिटी मनी को लग्जरी के लिए इस्तमाल करना

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट, म्यूचुअल फंड में निवेश करे