एक स्टॉक जिसका कुछ समय पहले आईपीओ लॉन्च हुआ था

उस स्टॉक ने निवेशकों को लगभग 6941 प्रतिशत का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया

एक समय में वह स्टॉक 102 रुपये पर था और फिर 7000 रुपये को पार कर गया

चलिए अब इस स्टॉक की डीटेल्स की बात करते हैं

इस स्टॉक का नाम Eki Energy Services है

इससे पहले आईपीओ लॉन्च हुआ था और उस समय इसकी प्राइस बैंड 102 रूपये थी

और फिर यह 7200 रुपये पर पहुँच गया और इसने निवेशकों को 694 1प्रतिशत का रिटर्न दिया

अर्थात एक उदाहरण से समझें तो यदि एक निवेशक ने इस कंपनी के शेयर में ₹1,00,000 का निवेश

किया हुआ होता जब इसका प्राइस 102 रूपये था तो 1 लाख रूपये आज 70 लाख रुपये पर पहुँच गया होता

हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए अपनी रिस्क पर ही शेयर मार्किट, म्यूचुअल फंड में निवेश करे