MBA पास करके शुरू किया Sandwich का बिजनेस, कमाए लाखो रूपये
आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे मे बताने वाले हैं कि इस शख्स ने MBA पास किया है और बर्गर खाते खाते आईडिया आया ओर शुरू किया खुद का बिजनेस इस आर्टिकल में पुरी जानकारी मिलने वाली है तो आर्टिकल को पूरा पढ़े आइए शुरू करते हैं
इंसान की आदत में सामिल है सपने देखना. चलते-फिरते, उठते-बैठते, कहीं जाने-आने पर हम सपने देखने लगते हैं कुछ अलग सोच कर ओर जोड तोड़ कर हम इन सपनों को नए आईडिया बनाते हैं. आसान है सपने देखना लेकिन उन्हें पूरा करना कठिन हो जाता है इसलिए जितना जल्दी कोई लोग सपने देखते हैं उसे भुला भी उतनी जल्दी जाते हैं
कहनी What A Sandwich की: आपको आज हम बताएंगे एक ऐसे लड़के के बारेमे जिन्होंने MBA पास करने के बाद उस लड़के को एक आईडिया आया बर्गर खाते खाते. आईडिया को लेकर उसने आपने सुनहरा भविष्य का देखा आगेका सपना. उस सपने को सच करने में उसे पल वो जुट गया उस डिग्रीधरक MBA का सपना लोगोक के बीच आज ‘What A Sandwich’ मशहूर उनके नाम से है। पहचान बना चुका है लाखो लोग के बीच
आउटलेट को बनाने की इस कहानी ये शिखायेगी की आपको की किसी काम को करने के लिए अगर तुम्हारे दिल से आवाज़ आती हैं तो देरी न करे उस कमको शुरू करने में. अपने उस आईडिया पे काम करे सबसे पहले दुसरे सारे काम को छोड़ कर करे। यह किया है MBA डिग्रीधरक ने
आईडिया आया Subway से: मुंबई में रहते हुसैन लोखंडवाला की ये कहनी है. फास्टफुड आउटलेट सबवे में हुसैन लोखंडवाला नियमित आय करता था आइटम्स के दाम सबवे में इतने ज्यादा थे की. वहा जाते तो ऑफर वाला प्रॉडक्ट ही सिर्फ हुसैन खरीद पाता. हुसैन के दिमाग में तब एक नई सोच ने लिया जन्म। भारतीय सस्ता सबवे का एक विकल्प होता तो ज्यादा अच्छा होगा
हुसैन लोखंडवाला ने यूरोप जाने का किया प्लान. 1.50 लाख रुपए ट्रिप के लिए इन्होंने जमा किया था हुसैन लोखंडवाला को घूमने जाना था लेकिन उनके बिसनेस प्लान दिमाग में चलता था उन्होने इसको यूरोप जाने से रोक लिया। हुसैन लोखंडवाला ने यूरोप जाने की ट्रिप को कैंसिल किया ओर भारतीय विकल्प सबवे की शुरुआत करदी ‘What A Sandwich’ की.
उस फेसलोन हुसैन लोखंडवाला की जिंदगी बदल दी। पहला स्टोर हुसैन लोखंडवाला ने 2013 में ‘What A Sandwich’ की शुरुआत की थी ओर भी आगे बढ़ते रहे ओर आज बड़े शहरों जैसे की दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता में उनका आउटलेट्स है उनके स्टॉल की खासियत तो ये थी की उनके स्टॉल पर सिर्फ 29 रूपए में मिलती थी सेंडविच। ओर उनको सपना है की उनको विदेश में एंट्री करना है हुसैन लोखंडवाला की ‘What A Sandwich’ की स्कीम दे रहे थे फ्रेंचाइजी की. फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए 1.75 लाख रुपए चहिए
यह भी पढ़े –
- रतन टाटा ने बदल दी इस आदमी की जिंदगी, जानिए इस आदमी की सफलता की कहानी
- एक्सपर्ट्स दे रहे है बिगबुल के इस स्टॉक को खरीदने की सलाह, जानिए इस स्टॉक का नाम
- ये IT Stocks एक्सपर्ट्स के भी है पसंदीदा, जानिए इनका नाम
लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट निचे दिए गए Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा ग्रुप जॉइन करे