जानिए रतन टाटा की संपत्ति क्यों नहीं बढ़ती
आपको ज्यादातर सुनने को मिलता होगा की दुनिया में जितने भी अमीर हैं उनकी संपत्ति में कुछ न कुछ बदलाब होता रहता है कभी उनकी संपत्ति बढ़ती रहती है कभी उनकी संपत्ति घटती रहती है लेकिन रतन टाटा की संपत्ति एक बिलियन से ज्यादा नहीं हुई इसका कारण क्या है
चलिए हम जानते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है कि रतन टाटा की संपत्ति में जब भी वृद्धि होती है तो वे दान कर देते हैं इस कारण उनकी संपत्ति में फिर कमी आ जाती है और कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि रतन टाटा “टाटा ग्रुप” से जितनी भी कमाई होती है उसका लगभग 65 प्रतिशत तक दान कर देते हैं और लोग रतन टाटा को भारत का सबसे दानवीर बिजनेसमैन के नाम से भी जानते हैं
यह भी पढ़े – वारेन बफे ने शेयर बाज़ार के लिए जगाई यह आशंका जानिए….. तेजी दिखेगी या गिरावट
जानिए गूगल के सीईओ सुंदर पिचई की कमाई कितनी है: पिचाई सुंदरराजन जिन्हें हम सुंदर पिचाई के नाम से जानते हैं ये अल्फाबेट कंपनी के सीईओ तथा गूगल कंपनी के सीईओ भी हैं लोग इनकी महीने की इनकम जानने के लिए उत्सुक रहते है क्योंकि गूगल वर्ल्ड की टॉप कंपनियों में से एक है
इनकी महीने की सैलरी दो मिलियन डॉलर है और यदि हम इसे रुपयों में बदले तो यह लगभग 15 करोड़ रूपये के आस पास है और 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार सुंदर पिचाई को लगभग 152 करोड़ रूपये की सैलरी प्राप्त हुई थी और ये उन सीईओ में से एक है जो कि सबसे ज्यादा सैलरी लेते हैं
यह भी पढ़े – टाटा समूह को मिला भारत के सबसे बड़े एअरपोर्ट का ठेका
जानिए रतन टाटा ने टाटा ग्रुप को कितना बड़ा बनाया: रतन टाटा इंडियन ही नहीं बल्कि वर्ल्ड के बहुत सारे लोगो की प्रेरणा है टाटा ग्रुप के चेयरमैन का पद रतन टाटा ने 1991 में सम्हाला उनकी लीडरशिप में टाटा ग्रुप का रेवेनुए 40 गुना तक बढ़ गया व कमाई भी 50 गुना तक बढ़ गई रतन टाटा ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन का पद संभालना था उस समय में टाटा ग्रुप 5.7 बिलियन डॉलर का था और यदि 2016 की बात करें तो यह 100 मिलियन से भी ज्यादा पहुँच गया
यह भी पढ़े – इस क्रिकेटर ने निवेश किया इस कंपनी में अब आने वाला है IPO
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है
3 Comments