Will you get your money back if the bank sinks

क्या बैंक डूबने पर मिलेगा आपका पैसा वापस, एक्सपर्ट्स से समझिए नियम कानून

पिछले कही दिनो में कही बैंको का खराब रिपोर्ट नजर आ रहा है कही बैको की खराब हालत है ऐसी हालत में बहुत सारे ग्राहक परेशान है की उसका पैसा वापिस केसे मिलेगा और कितना मिलेगा। मांन लीजिए की अगर आपने जिस बैंक में पैसा लगाए हे उस बैंक ही डूब जाएं तो आपकों कितना पैसा वापिस मिलेगा। पिछले साल के मुताबिक आपको बताए तो बैंक डूबने पर अधिकतम एक लाख रुपए मिलते थे

Will you get your money back if the bank sinks

मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले यह नियम लागू किया था और अब ये नियम फिर से बदल दीया गया है पहले 1 लाख रुपए की लिमिट थी और अब उसे बढ़ाकर 5 लाख रूपए कर दीया गया है ये करीबन 28 साल के बाद इसकी लिमिट बड़ा दीया गया है। दरसल एक स्कीम है डिपॉजिट इंश्योरेंस (Deposit Insurance) की, जिसकी वजह से बैंक फेल हो जाने के बाद भी ग्राहक का 5 लाख रुपए सुरक्षित रहते हैं

अब किसका भी इंतजार नहीं करना पड़ता ग्राहक अपना डिपोजिट पैसा क्लेम कर सकता है अगर बैंक मोरेटोरियम (Bank Moratorium) में कोई होता है तो भी आप डीआईसीजीसी एक्ट की मदद से आप अपनी जो रकम डिपोजिट हे इसको क्लेम कर सकते हैं।

जरूरी जानकारी पैसा जमा करने से पहले: किसी भी बैंक को डीआईसीजीसी उन्हें प्रिंटेड पर्चा देता है रजिस्टर करते समय में। ओर इस में डिपोजिटरस के बारे में जानकारी होती है अगर किसी डिपोजिटर्स को उनके बारेमे जनकारी चहिए तो वो ब्रांच से जानकारी लें सकते हैं

क्या होगा दो खाता होने पर: कैलकुलेट करते समय DICGC द्वारा बीमा की रकम एक ही बैंक सभी अकाउंट को एक ही व्यक्ति द्वारा ध्यान में रखा जाता है. अगर आप मान लीजिए की आपके दो अलग अलग बैंको में अकाउंट है तो आपकों अधिकतम 5-5 लाख रुपये ही बीमित होंगे यह दोनो अकाउंट में।

यह भी पढ़ें:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *