Zomato के शेयर में आ सकती है राकेट की स्पीड…. ये है कारण पढ़िए पूरी खबर
Zomato (Food Delivery Company) ने Blinkit जो 15 मिनट में डिलीवरी का सर्विस देता है उसे अधिग्रहण करने का फेश्ला किया है , जिसके लिए Zomato ने 4447 करोड़ Blinkit को देगा. आपको बता दे Blinkit में Zomato की पहले से 9% का हिस्सेदारी है.
क्या है पूरा मामला: Zomato जो ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी करता है. उसने अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए , 15 मिनट में डिलीवरी करने वाली कंपनी Blinkit का अधिग्रहण कर लिया है. इस अधिग्रहण से Zomato को काफी मदद मिलेगा अपने business को बढ़ाने के लिए , इस अधिग्रहण के लिए Zomato को 4447 करोड़ रूपये blinkit ने दिया
हालाकि अधिग्रहण से पहले Blinkit के शेयर का मूल्य 700 मिलियन डॉलर था. परन्तु जोमैटो के शेयर में गिरावट के कारण Blinkit के शेयर में भी गिरावट देखने को मिल रहा है, जिसका value वर्तमान में 568 मिलियन डॉलर के करीब पहुंच चुका है.
परंतु जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल इस डील से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जोमैटो का मार्केट वैल्यू बढ़ेगा. साथ ही जोमैटो अपने कस्टमर को भी और अच्छा सर्विस प्रोवाइड कर सकेगा.
जानिए Blinkit का इतिहास: Blinkit जो पहले ग्रोफर के नाम से जाना जाता था. जिसे जोमैटो 2020 से अधिग्रहण करने की योजना बना रहा है, जो अब 2 साल बाद blinkit के रूप में पूरा हुआ है. हलाकि जोमैटो ने 2020 में के सामने $75 बिलियन का ऑफर दिया था, परन्तु जून 2021 में कंपनी ने मार्केट से अच्छा खासा फंड उठाकर के यूनिकॉर्न बन गया था.
यह भी पढ़े – अगले हफ्ते इन कंपनियों के स्टॉक्स में आ सकती है जोरदार तेजी
Blinkit के फेल होने का कारण: आज जो मार्केट में blinkit के नाम से जाना जाता है वह कभी ग्रोफर के नाम से बहुत पॉपुलर हुआ करता था, परन्तु ज़ब कंपनी ने अपने नाम को चेंज करने का योजना बनाया तो वह नए नाम के साथ कस्टमर का trust नहीं हासिल कर सका.
जोमैटो के सीईओ और MD दीपिंदर गोयल का मानना है “क्विक कॉमर्स पिछले एक साल से हमारी रणनीतिक प्राथमिकता रहा है. हमने देखा है कि यह इंडस्ट्री केवल भारत ही नहीं, बल्कि और दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है. क्योंकि ग्राहकों को किराने का सामान और दूसरी जरुरी चीजों की क्विक डिलीवरी में बहुत अच्छा मूल्य मिला है.” तो वही blinkit के ceo अलबिन्दर ढींडला का मानना है की इस से zomato मे उनकी फिर से वापसी हो जाएगा. आपको बता दे साल 2014 तक ढींडला zomato मे इंटरनेशनल ऑपरेशन के हेड थे
यह भी पढ़े – CoinDCX में डिपॉजिट और विथड्रावल से जुड़ा आया बड़ा अपडेट अब ये समस्या आई सामने जानिए
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने या ट्रेडिंग के लिए Demat अकाउंट की आवश्यकता होती है अब आप फ्री में Demat अकाउंट खोल सकते है निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे
Disclaimer: यह लेख कुछ आंकड़ों व अनुमानों के आधार पर लिखा गया है क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds),स्टॉक मार्किट (Stock Market) में अपनी रिस्क पर ही इन्वेस्ट करे तथा हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है इसलिए यदि आपको किसी भी प्रकार का लॉस होता है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है